ज़िन्दगी की जद्दोजहद
आदमी हो के पाल रखी हैं, अजीब जद्दोज़हद ;
डिग्री ,नौकरी, आरज़ू , गुरुर, इज्जत-शोहरत |
जाने क्या-क्या और कितनी फिजूल जरूरत |
कब,कैसे, ना जानें, जरूरतों का यूँ बदलना भी ; हो गया , इस मुंतशिर ज़िन्दगी की एक ज़रुरत |
हमें तो तलाश थी अक़ीदत-ए -मोहब्बत की ;
गोया बांटे जाते हैं बे-ऐतबारी -ओ -अदावत |
यूँ तो चाहिए था सुकून-ओ -फुर्सत -ए - इत्मीनान ;
के सब ख़रीद लातें हैं ज़माने से फ़िज़ूल इज़्तिराब |
मालिक़ दे सबको तौफ़ीक़ -ए -मुंतख़ब -ओ -मुस्तक़ीम;
यूँ तो ज़िंदगी भी बहोत कुछ सीखाती है ब-सूरत-ए -तज़र्बात |
- मुंतशिर--disorderly, divulged, diffused, scattered- बिखरी हुई
- अक़ीदत-Faith, Affection, Alliance, Attachment-श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा, भरोसा आस्था, एतिकाद, भरोसा, एतबार, निष्ठा।।
- बे-ऐतबारी -ओ -अदावत- unfaithfulness and hatred-अविश्वाश और नफरत
- इज़्तिराब- -restlessness-व्याकुलता, बेचैनी, बेताबी, आतुरता, जल्दी, जल्दबाज़ी, व्यग्रता,
- तौफ़ीक़- ए -मुंतख़ब -ओ -मुस्तक़ीम- blessed with the wisdom to select or choose right and simple way.
- तौफ़ीक़-blessing- वरदान
- मुंतख़ब-to select- चयन करना
- मुस्तक़ीम-right, straight, direct-सीधा, सरल, ऋजु, जो टेढ़ा न हो।
- ब-सूरत- in case of, by way of- के द्वारा
- ब-सूरत-ए -तज़र्बात- through the experiences - ज़िंदगी के अनुभवों से
Comments
Post a Comment