ज़िन्दगी की जद्दोजहद








आदमी हो  के  पाल  रखी  हैं, अजीब जद्दोज़हद ;

 डिग्री ,नौकरी, आरज़ू , गुरुर, इज्जत-शोहरत  | 

 जाने क्या-क्या  और कितनी फिजूल जरूरत | 

कब,कैसे, ना जानें,  जरूरतों का यूँ बदलना भी ; हो गया , इस मुंतशिर ज़िन्दगी की एक ज़रुरत  | 

हमें तो तलाश थी अक़ीदत-ए -मोहब्बत की ;

गोया बांटे जाते हैं बे-ऐतबारी -ओ  -अदावत  | 

यूँ  तो चाहिए था सुकून-ओ -फुर्सत -ए - इत्मीनान ;

के सब ख़रीद लातें हैं ज़माने से फ़िज़ूल  इज़्तिराब  |

मालिक़ दे सबको  तौफ़ीक़ -ए -मुंतख़ब -ओ -मुस्तक़ीम;

यूँ तो ज़िंदगी भी बहोत कुछ सीखाती है ब-सूरत-ए -तज़र्बात  | 


  • मुंतशिर--disorderly, divulged, diffused, scattered- बिखरी हुई
  • अक़ीदत-Faith, Affection, Alliance, Attachment-श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा, भरोसा आस्था, एतिकाद, भरोसा, एतबार, निष्ठा।।
  • बे-ऐतबारी -ओ  -अदावत- unfaithfulness and hatred-अविश्वाश और नफरत 
  • इज़्तिराब- -restlessness-व्याकुलता, बेचैनी, बेताबी, आतुरता, जल्दी, जल्दबाज़ी, व्यग्रता,
  • तौफ़ीक़- ए -मुंतख़ब -ओ -मुस्तक़ीम-  blessed with the wisdom to select or choose right and simple way.
  • तौफ़ीक़-blessing-  वरदान 
  • मुंतख़ब-to select- चयन करना 
  • मुस्तक़ीम-right, straight, direct-सीधा, सरल, ऋजु, जो टेढ़ा न हो।
  • ब-सूरतin case of, by way of- के द्वारा 
  • ब-सूरत-ए -तज़र्बात- through the experiences - ज़िंदगी के अनुभवों से 



Comments

Popular posts from this blog

Which God or Religion is real (question which has caused millions to die)

प्राचीन सनातन भारतीय दर्शन और इसकी प्रासंगिकता

क्रोध अवलोकन, मूल्यांकन एवं स्वाभाविक प्रबंधन