Which God or Religion is real (question which has caused millions to die)
लम्बे अरसे तक कुछ सवालों के जबाब न ढूंढें जाएँ तो वो प्रश्न और उससे जुड़े विचार आपका अंतर्द्वंद बन जाती हैं। ईश्वर और धर्म के नाम पे न जाने कितने झगडे हुए, हो रहे हैं और निकट भविष्य में ख़त्म होते नहीं प्रतीत होते। जो धर्म जगत कल्याण का सार्वभौमिक समाधान होने चाहिए थे वो कब धर्म रहे ही नहीं वरन एक सम्प्रदाय* मात्र बन कर रह गये। मेरे लिए यह एक गंभीर प्रश्न है। हाँ विभिन्न मतावलम्बियों में ईश्वर की श्रेष्ठ्ता का प्रश्न जो मैंने यहाँ शीर्षक में चुना है वह केवल सांकेतिक है। अब हम ईश्वर की अवधारणा को की विभिन्न धर्मों के धर्मग्रंथों के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं। इस्लाम (कुरान और हदीस ) - Islamic Beleif "Quran " chapter 112:(1to 4) - Al-Ikhlas قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ -Say: “Allah is Ahad (One) .” (Allah is the infinite, limitless and indivisible, non-dual ONENESS.) قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ - “Allah is Samad .” - the Sustainer ˹needed by all- The term "Samad" is not easy to translate into English with a si...
Comments
Post a Comment